enter image description here

तसवीर प्रदान अलेक्स - Alex Galt/USFWS / ओपन लाइसेंस - CC BY

विज्ञान के लिये! बस, मुक्त विज्ञान.

यह प्रशिक्षण आपसी सहकार से पाने वाली शिक्षा का प्रकार है जो कि युवा वैज्ञानिको, प्रशिक्षको एवं अन्य प्रकार के कर्ताओ को मुक्त विज्ञान से परिचित कराने का ध्येय रखता है। मुक्त विज्ञान वैसे तो एक पेचिदा विषय है, पर हमने यह प्रशिक्षण तैयार किया है ताकि जो कुछ भी हम इसके बारे में जानते है वह बांट सके; और एकजुट मिलकर हम ज्ञान के यह मुक्त स्त्रोतको और भी बेहतर बना सके। बस युं समजिये के विज्ञान के आज-कलके तौर-तरिको के उपर यह एक और परत है। पर यह विज्ञानको बनाता है - बेहतर |

मुकत होना विज्ञान के लिये क्या मायने रखता है, इस विषयसे संबंधित जानकारी को (सभी आयु के) युवा वैज्ञानिको के साथ बांटने के लिए यह प्रशिक्षणका निर्माण किया गया है, और आशा रखते है कि यह उनको मुक्त विश्वमे अव्वल बनने के लिए प्रेरित करेगा। मुक्त विज्ञान में कइ समुदाय जुडे हुए है, और इस प्रशिक्षण में ऐसे विषयो और समुहो का उच्च-कक्षाकिय परिचय समाविष्ट किया गया है, जो कि विज्ञान कि बंध प्रणालीओ से दुर जा रहे है। ढांचे के विभाग और कार्य को इस तरह गठित किया गया है कि विषय के शोधन पर आपका पुरा काबु रहे, हालांकि क्रमानुसार आगे बढने के लिए भी सुविधा मुहिया कराइ गयी है। मुक्त शिक्षा (स्कुल ओफ ओपन) के नक्शे-कदम पर चलते हुए इस शिक्षा की पुरी सामग्री किसी ना किसी प्रकार से मुक्त उपयोग के लिए उपलब्ध है, और इस प्रशिक्षण मै मुक्त लाइसेंस/अनुज्ञा (ओपन लाइसेंस - CC BY) के तहत निःशुल्क मुहिया कराया गया है। इस अनुज्ञा मै सब शैक्षणिक सामग्री को फिर से उपयोग मे लाना, बदलाव करना, नये पेहलुओ का गठन और बांटने की अनुमति, यह सब शामिल है जो कि 'कोपीराइट' के तहत प्रतिबंधित रहेता है। मुलभुत रुप से यह सब कुछ 'समुदायीक धरोहर' - कोमन्स (Commons) का हिस्सा है।


जुडिए हमारे साथ यह सफर पर! (प्रशिक्षण एक मार्गदर्शी के साथ)

हम यह प्रशिक्षण का मार्गदर्शी रुप जारी करेंगे August, 2013 में। "नाम दर्ज करवाने की" तारिख - July 22 से August 4th तक।


घोषणायें

इस प्रशिक्षणसे जुडने से पहले और जानने को उत्सुक है? यह गुगल ग्रुप पर जा के अधिक जानकारी पाइए। कुछ रसप्रद पाने पर अपना उत्तर लिख सकते है और देखिये उस के उपर से क्या चर्चाए आकार ले चुकी है। अन्य प्रशिक्षण जो कि मुक्त सामग्री का संयोजन करके बने है, वह देखना चाहेंगे? अन्य OER (Open Education Resource/ओपन एज्युकेशन रीसोर्स = मुक्त शिक्षा स्त्रोत) प्रशिक्षण की P2PU पर यहां झलक लिजिए - स्कुल ऑफ ओपन (School of Open)

अगर आप उत्सुक है, तो मुक्त आंकडे (डाटा/डेटा) दिन, 2013 से जुडी यह कुछ लींक्स को पढ सकते है:


हम शुक्रगुझार है...

इस प्रशिक्षण की सामग्री एवं सुचनाओ को Open Data Day, February 23rd, 2013 के स्वयंसेवी समुदाय ने जुटाया है। निम्नलिखित व्यक्ति इस प्रशिक्षण के गठन में और सुधार में सहयोगी हुए, जिससे प्रशिक्षण का उपलब्ध करवाना संभव हो पाया:

  • Wouter van den Bos (वाउटर वान डेन बोस)
  • Alice Fang (एलिस फेंग)
  • Liz Flavall (लीझ फ्लॅवेल्ल)
  • Shauna Gordon-McKeon (शौना गोर्डन-मेककेओन)
  • William Gunn (विलियम गन)
  • Elliot Harmon (एलियॉट हेरमोन)
  • Vani Kakarla (वाणी काकर्ला)
  • Visesha Kakarla (विषेशा काकर्ला)
  • Billy Meinke (बिली मेइन्क)
  • Debbie Morrison (डेबी मोरीसन)
  • Donna Okubo (डोन्ना ओबुको)
  • Anthony Salvagno (एन्थोनी साल्वानो)
  • Michelle Sidler (मिशेल सिड्लर)
  • +मुक्त समुदाय के अनेक नामी-अनामी सहयोगी। सब का बहोत बहोत शुक्रिया!


यह प्रशिक्षण का गठन आयोजित किया गया है - क्रियेटीव कोमन्स (Creative Commons) के द्वारा।

ओपन नोलेज फाउन्डेशन (Open Knowledge Foundation) और प्लोस (PLOS) के सहयोग में।

हिन्दी अनुवाद : महिरु फाउन्डेशन (Mahiru Foundation)

Creative Commons. Open Knowledge Foundation. PLOS